Nabard Agriculture Subsidy

कोरोनावायरस की महामारी कारण केंद्र और राज्य सरकार कृषि को लाभदायक व्यवसाय बनाने के लिए कई प्रकार के प्रयास कर रही है मोदी सरकार ने भी वर्ष 2022 तक किसानों की आय दुगनी करने की योजना बनाई है ।

इस बिच अब सरकार ने कृषि बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए एक योजना तैयार की है इसके तहत अगर आप भी एग्रीकल्‍चर बिजनस शुरू करना चाहते हो तो सरकार 20 लाख रुपए के लोन पर 36 से 40% सब्सिडी दे रही है

Agriculture land purchase loan NABARD

अगर कोई व्यक्ति से जो कृषि से जुड़ा हुआ है या इसमें शामिल होना चाहता है तो वह ₹20 लाख रूपये तक का कर्ज ले सकता है।

यह राशी एग्री क्‍लीनिक और एग्री बिजनिस सेन्‍टर के माध्‍यम से प्राप्‍त की जा सकती है इसकी योजना से जुड़ने वाले इच्‍छुक व्यक्ति को 45 दिनों का ट्रेनिंग देना होगा ।

इसके बाद यदि आप योग्य पाए जाते हैं तो NABARD यानी नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट आपको लोन देगा ।

एग्री क्‍लीनिक और एग्री बिजनेस सेंटर स्कीम का लाभ उठाने के लिए आप ट्रेनिंग के लिए कॉलेज को चुने इन सभी ट्रेनिंग सेन्‍टरो को भारत सरकार के कृषि मंत्रालय के संगठन राष्‍ट्रीय कृषि विस्‍तार प्रबंध संस्‍थान की नेशनल एग्रीकल्‍चर ऐक्‍सटेंसन मैनेजमेंट इस्‍टीयुट हैदराबाद से जोडा गया है ।

यह संस्‍थान भारतीय कृषि मंत्रालय के अधीन है ट्रेनिंग पुरा होने के बाद आवेदकों को कृषि से संबंधित व्‍यवसाय शुरू करने के लिए NABARD से लोन लेने के लिए पूरी मदद प्रदान की जाएगी ।

कृषि बिजनस शुरू करने के लिए आवेदकों, उद्यमीयो को 2000000 रुपए तक का कर्ज दिया जाता है और पांच व्‍यक्तियों के समुह को 1 करोड रूपये तक का लोन दिया जाता है ।

इतना ही नहीं सामान्य श्रेणी के आवेदकों को 36% सब्सिडी और अनुसूचित जाति, जनजाति और महिला आवेदको  को इस कर्ज पर 44% सब्सिडी दी जाती है ।

कृषि व्‍यवसाय की अधिक जानकारी के लिए आप टोल फ्री नंबर 1800 425 1556 पर संपर्क कर सकते हैं।

सरकार ये कर्ज इसलिए दे रही है ताकी ऐग्रीकल्‍चर से सम्‍बन्‍धीत ऐग्रीकल्‍चर ग्रेजुऐट, पोस्‍ट ग्रेजुऐट या डिप्‍लोमा कोर्स करने वाला युवक खेती से जुडा बिजनस करने में मदद कर सके । इससे युवाओ को रोजगार भी मिलेगा और उस क्षेत्र के किसान भी आगे बढ सकेगें ।

NABARD से मिलने वाले लोक को चुकाने के लिए अधिकतम 15 वर्ष की अवधी निर्धारित की गई है ।

तो दोस्‍तो कैसे लगी आज Nabard Agriculture Subsidy की यह जानकारी हमें कमेंट करके जरूर बताईये और इस प्रकार की कृषि से सबंधीत जानकारी प्राप्‍त करने के लिए हमारी इस ब्‍लॉग पर पुन: जरूर पधारे ।

Leave a Comment