Bamboo Farming Profit

बांस की खेती से आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं अच्छी बात यह है कि आप इस खेती के साथ अन्‍य फसल भी अपने खेत में ले सकते हैं और बांस की बढ़ती मांग को देखते हुए सरकार भी बांस की खेती को बढ़ावा दे रही है।

 

सरकार द्वारा राष्ट्रीय बांस मिशन जिसको आप कह सकते नेशनल बंबू मिशन चलाया जा रहा है जिसमें सरकार द्वारा आपको बांस की खेती के लिए के लिए मदद कराई जा रही है ।

नेशनल जो बांस मिशन है इसके तहत सरकार बांस की खेती से लेकर उसकी बिक्री तक में मदद कर रही है किसानों को सरकारी नर्सरी से बात की तरह तरह की किस्मों का पौधा मुप्‍त ही मुहैया कराया जाता है।

Bamboo Farming Profit

बांस की खेती के लाभ पहला लाभ यह है की आप एक बार अगर बांस की खेती करते हैं तो लगभग 40 साल तक इसकी उपज होती है और इसमें अगर कंपटीशन की बात करें तो बहुत कम कंपटीशन है क्योंकि बांस की खेती ज्यादातर लोग नहीं करते हैं।

आप सबसे अच्छी बात यह है कि जो बांस है उसे आप अपने लोकल मार्केट में भी बेच सकते हैं और एक और अच्छी बात यह है दोस्तों की बांस की खेती करने के साथ-साथ आप उस खेत में अलग से मुंग, उडद, जो है फिर सरसों की फसल भी लगा सकते हैं जिससे कि आपको एक साईड इनकम हो सकती है।

सबसे अच्छी बात यह है कि जो भी बांस की पत्तियां रहती है वह पशुओं के चारे में भी आप खिला सकते हैं और यह बांस जो रहता है जो आप उत्पादन करेंगे यह कंस्ट्रक्शन में इस्तेमाल होता है इसकी मदद से घर भी बनाया जाता है फ्लोरिंग ही बनती है फर्नीचर भी बनता है इस तरीके से बहुत सारे लाभ होने के कारण आपको बांस की खेती करनी चाहीए ।

सरकार का योगदान बांस की खेती में

अगर आप एक पौधा लगाते हैं तो उसकी 3 साल उसकी औसतन उसके खर्च की बात करें तो ₹240 प्रति प्लांट आता है और इसमें 240 में से ₹120 प्रति प्लांट सरकार मदद करती है ।

कहने का सीधा सा मतलब यह है कि 50% आपको पैसे लगाने होता बांस की खेती में 50% सरकार आपको मदद करती है इसमें केंद्र और राज्य सरकार का प्रतिशत है जब लगभग 60% पैसा केंद्र सरकार देती है और उसमें से 40% पैसा आपकी जो से स्टेट सरकार है वह देती है तो इस तरीके से भारत सरकार भी काफी अच्छी मदद कर रही है बांस की खेती में ।

आप आपके जो जिला कृषि विभाग है वहां से जानकारी ले सकते हैं या फिर भारत सरकार की वेबसाइट www.nbm.nic.in में वहां से जाकर आप इस खेती के बारे में और अधिक जानकारी ले सकते हैं।

बांस की किस्‍मो का चयन

तो पूरे भारत में 136 किस्म के बांस पाए जाते हैं लेकिन इनमें से 10 किस्‍म ही महत्वपूर्ण है जो कि उत्पादन कार्य में इस्तेमाल होता है सबसे पहले आपको बांस की प्रजाति का चुनाव करना होगा क्योंकि बांस की हर एक किस्म का अपना अलग-अलग महत्व ।

जैसे कि फर्नीचर बनाने के लिए अलग प्रजाति का इस्तेमाल होता है फ्लोरिंग बनाने के लिए अलग प्रजाति का इस्तेमाल होता है कंस्ट्रक्शन के लिए अलग प्रजाति का इस्तेमाल होता है इसलिए आपको बांस का चयन अच्छे तरीके से करना है और अधिक जानकारी के लिए आप कृषि विभाग के पास जाकर जानकारी ले सकते हैं कि कौन से बांस के किस्म का आपके शहर में सबसे अच्छा उत्पादन होगा ।

बांस की खेती कैसे कि जाती है

बांस का पौधा 3 से 4 मीटर की दूरी पर लगाया जाता है क्योंकि काफी ज्यादा झाड़ में रहता है इसलिए बहुत अधिक दूर इसको लगाना पड़ता है इसलिए इसके बीच में अन्‍य फसलों की खेती आसानी से कर सकते है ।

इतनी ज्यादा दूरी होने के कारण किसान एक हेक्टर में लगभग अगर जरूरत की बात करें 2500 पौधे लगा सकता है बांस के।

बांस बनने में लगने वाला समय

बांस की खेती 3 से 4 साल में तैयार हो जाती है इसके पौधे साल में कटाई शुरू कर देना चाहिए अगर किसान बांस की खेती करते हैं तो सिर्फ पर्यावरण सुरक्षित रह सकता और साथ में इसकी फर्नीचर की मांग में काफी है ।

इसीलीए आप इसकी खेती से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं बांस की खेती से आमदनी बात करे तो 4 साल बाद आप बांस की खेती से 4 से 5 लाख रूपये  कमा सकते हैं।

आपको सबसे पहले हम बता दें कि बांस की खेती आप एक बार कर देते तो आपको 40 साल तक कोई खेत रिप्लांटेशन करने की जरूरत नहीं है एक बार आपने बांस खडे कर दिऐ तो वही आपको कमाई देती रहेंगी।

इसके साथ-साथ आपने जो बांस की खेती में 3 से 4 मीटर की दूरी रखी है उस दूरी में आप दूसरी अन्य खेती भी कर सकते हैं हर साल और उससे भी आप आसानी के साथ एक से ₹200000 कमा सकते हैं तो अगर ऑवर ऑल बात करे तो आप एक हेक्टर में लगभग 5 से 8 लाख रूपये प्रति साल कमा सकते है ।

बांस की खेती की और अधिक जानकारी कैसे लें

आपके कृषि विभाग केंद्र या जिला कृषि विभाग में जानकारी ले सकते हैं या फिर ऑनलाइन जाकर भी बंबू मिशन की वेबसाइट जाकर भी जानकारी ले सकते हैं।

तो दोस्‍तो कैसे लगी आज की हमारी जानकारी  Bamboo Farming Profit मेें तो हमे कमेट करके जरूर बताऐ।

Leave a Comment