Top 10 Expensive Fruits

दोस्तों आज तक आपने दुनिया के सबसे बड़े महंगे फोन, सबसे महंगे घर और सबसे महंगी गाड़ियों के बारे में सुना होगा लेकिन आज हम आपको दुनिया के सबसे महंगे फल बताने जा रहे हैं।

आप हिसाब से सबसे महंगा फल कौन सा होगा ड्रैगन फ्रूट वैसे हम में से ज्यादातर आम भारतीय 400 से ₹500 किलो से ज्यादा महगे फल नहीं खरिदते  करते।

 

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है एक दो खरबूजो की किमत 20 लाख तक भी हो सकती है तो शायद आपको यकीन नहीं होगा लेकिन ये सच है आज इस आट्रीकल में हम आपको दुनिया भर के कुछ ऐसे फलों के बारे में बताएंगे जिनकी किमत का अंदाजा लगाना मुश्किल है इनकी किमत को देखकर अच्‍छे अच्‍छे के पसिने छूट जाते है ।

और आप और हम जैसे लोग तो इन्हें बिल्कुल नहीं खरीद सकते तो इस आट्रीकल को लास्‍ट तक जरूर पढीए क्‍योंकि यह आट्रीकल काफी इंटरेस्टीग होने वाली है 

1. Black Diamond Apple

सेब एक ऐसा फल है जो पोष्‍टीक और फायदेमंद माना जाता है भारत में सेब सबसे ज्यादा कश्मीर पाए जाते हैं यह गहरे कथई और हरे रंग के होते हैं लेकिन क्या आपने कभी काले रंग का सेब देखा है जी हां एक सेब ऐसा भी है जो काले और गहरे बैंगनी रंग का होता है।

इसके सेब के बारे में शायद आपने नहीं सुना होगा इसकी किमत इतनी ज्यादा होती है कि आप जानकर हैरान रह जाएंगे, काले रंग के इस सेब को ब्‍लेक डायमंड भी कहा जाता है इसके बागान तिब्बत की पहाड़ियों पर है इसे रेडडीलिसीयस नाम से भी जाना जाता है

Top 10 Expensive Fruits

इस सेब की सबसे ज्यादा खपत तिब्बत के आसपास के देशों में होती है तिब्बत के नाईनचीक क्षेत्र में इसका उत्पादन किया जाता है इस क्षेत्र में दिन और रात के तापमान में काफी अंतर होता है दिन में सेब के पेड़ को सूरज की भरपूर रोशनी मिलती है इसकी वजह से इसका लाल रंग काला और गहरा बैगनी हो जाता है ।

यह ब्लैक डायमंड गुवान्‍जू और शैन्‍जून के सुपर मार्केट में खूब बिकता है इसे आमतौर पर गिफ्ट पैक में बेचा जाता है इसका एक पैकेट में 6 सेब होते हैं और इस एक पैकेट किमत करीब करीब 3000 रूपये  तक होती है यानी की एक सेब की किमत करीबन 500 रूपये तक होती है ।

2. Dekopon Citrus

संतरे वैसे तो सभी जगह मिल जाते हैं लेकिन कई जगह संतरे बहुत बढ़िया होते हैं और कई जगह यह अच्छे नहीं होते और यदि आपको संतरे खाने का शौक है तो आप जापन के डेकोपॉन सेन्‍ट्रस भी खाकर देखीए ।

Dekopon Citrus

वह दुनिया का सबसे स्वादिष्ट संतरा है इसकी खास बात तो यह है अंदर से उसके अलग-अलग पार्ट नहीं होते ये संतरे सिर्फ जापन में ही पाऐ जाते है, बाहर कहीं एक्सपोर्ट नहीं किए जाते।

तो यदि आपको इन्‍हे खाना है तो आपको जापान ही जाना पड़ेगा यह संतरा देखने मे तो आम संतरे की तरह दिखता है पर इनका ऊपर का भाग सुजा हुआ होता है और इसकी 6 संतरो की कीमत $80 है यानी कि ₹5885 है ।

3. Buddha Shaped Pears

आपने फिल्‍म चांदनी चौक टू चाईना तो जरूर देखी होगी तो फिर उसका वो सीन भी याद होगा जिसमें अकक्षय कुमार को एक आलू में गणेश भगवान की जलक दिखती है लेकीन चीन में एक किसान इस प्रकार के नाशपती यानी बीबी पियरस आपने खेतो में उगाऐ है जिनमें लाफिंग बुद्धा की आकृति नजर आती है।

अपने इसी खास वजह से यह नाशपती पूरे एशिया महाद्वीप में चर्चा का विषय बन गई है लोग इसे पहली बार देखकर अचरज में पड़ रहे थे कि इन्हें खाया कैसे जा सकता है या फिर नहीं ।

 

Buddha Shaped Pears

दरअसल इन नाशपतीयों को बेहतर भविष्य की इरादे से लाफिंग बुद्धा के सांचे में डालकर तैयार किया गया है गांवोजिया जान ने साल 2009 में इन नाशपतियों को अपने खेतों में उगाया था

इस पर पीपल टेली ऑनलाइन की एक रिपोर्ट भी तैयार की थी इस तरह के अधभूत नाशपतीयो को अपने खेत में उगाने के लिए गांवो ने 6 साल कड़ी मेहनत की बीते कुछ सालों से गांवो चीन में काफी मशहूर हो चुके हैं वे अब वियतनाम में एक बड़े लक्ष्य की ओर बढ़ गए हैं ।

इससे पहले बीते साल दिसंबर में उन्होंने स्थानीय बाजार में अपने नाशपतीयो को बेचना शुरू कर दिया था इस फल की कीमत 9 डालर यानी की 662 रूपये है ।

4. Taiyo No Tamago Mangoes

आम का सीजन आते ही लोग आम का जम कर स्‍वाद चकते हैं आम को फलों का राजा भी कहा जाता है वैसे तो भारत में हापुज, दशहरी और चोसा जैसी आम की किस्‍मो पसंद की जाती है जो किफायती दाम में बिक्री के लिए बाजार में उपलब्ध होते हैं।

Taiyo No Tamago Mangoes

लेकिन आपको शायद ही यह पता हो कि दुनिया के सबसे महंगे आम को जापान के मियायाकी प्रांत में उगाया जाता है यहां हर साल सबसे पहले उगाऐ गये इस खास और महंगे आम की बोली लगाई जाती है।

इस आम को खरीदने में बडे से बडे अमीरो के पसीने छुट जाते है ताईयोनूतामा को ये आम की ऐसी बिल्‍ड है जो दुनिया में सबसे महंगी है इनका रंग हल्का लाल होता है साल 2017 में इस आम के एक जोड़े की बोली लगाई गई थी जिसमें इन्हें $3600 यानी ₹270000 रूपयो में बेचा गया जोकी अब तक सबसे महंगी बोली थी ।

5. Sembikiya Queen Strawberries

स्ट्रौबरी वैसे तो महंगी ही होती है क्‍योकि ये अलग अलग ब्रांड की भी आती है और यह हमारे बाजारों में भी महंगी पैकेट में मिलती है स्ट्रॉबेरी के ज्‍यादा मंहगी होने का एक और कारण यह है कि ये दुनिया के काफी बड़े-बड़े देशों के अंदर आसानी से नहीं मिल पाती साथ ही इन्हें तैयार करने की लागत ज्‍यादा है ।

Sembikiya Queen Strawberries

और इन्‍हे तैयार होने में समय भी ज्यादा लगता है  पर Sembikiya Queen स्ट्रौबरी कुछ ज्‍यादा ही स्‍पेशल है क्‍योकि इन्‍हे नैचुरली अगल तरह से तैयार किया जाता है ये कई दिनों तक स्‍टोर कर रखी जा सकती है ये स्ट्रौबरी गहरे लाल रंग की होती है और इनकी ऊपर की स्किन बहुत शाइनी होती है।

और ये नॉमल स्ट्रौबरी के मुकाबले बडी होती है जापान में इसे खास तौर पर गीफट में दिया जाता है ये स्ट्रौबरी एक पैकेट में करीब 12 आती है और उस पैकेट की कीमत ₹6255 होती है यानी कि एक स्ट्रॉबेरी की कीमत ₹520 होती है।

6. Ruby Roman Graps

जापन में इन खास प्रजाती के अंगूरो की कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे रूबी रोमन नाम की प्रजाति के अंगूरो की एक गूछे को नीलामी में तकरीबन ₹800000 में बेचा गया था जापान में ये अंगूर की प्रजाति महंगे फलों के तौर पर जानी जाती है इन अंगूरो के मंहगे कीमत के पीछे भी एक मजेदार वजह है ।

अंगूर की इस प्रजाति को सरकार ने 12 साल पहले तैयार किया था ये स्‍वाद में काफी मिठे और रसदार होते है एक अंगूर का वजन 20 ग्राम के आस पास होता है खास प्रजाती का होने कि वजह से इन अंगूरो की मांग और किमत बढती गई ।

Ruby Roman Graps

इसीलिए यह अंगूर जापान में लग्जरी फलों के तौर पर फेमस है जापान की हायोराकुशो नाम की कंपनी ने रूबी रोमन अंगूरों को थोक के बाजार से खरीदकर नीलामी की कंपनी के मुताबिक रूबी रोमन प्रजाती का यह अब तक का सबसे महंगा बिकने वाला गूछा है।

डिमाड को बनाए रखने के लिए बहुत ही कम बाजार में बिकने के लिए आते है  रूबी रोमन अंगूर को जापान में लोग गिप्‍ट या बधाई के तौर पर एक दूसरे को देते हैं।

7. Pineapples From Lost Garden of Heligan

यह पाइनाप्पल दुनिया के सबसे महंगी फलों में से एक है इन अनानासो की खेती इंग्लैंड में की जाती है इन अनानासो की खेती बड़ी सावधानी से 50 से भी ज्यादा किसान ग्रीन हाउस में की जाती है।

इस खेती के लिए घोड़े की खाद और भूसे का इस्तेमाल किया जाता है इन्‍हे इंग्लैंड के लॉस गोडन आफ हेलीगन में उगाया जाता है।

Pineapple From Lost Gardens of Heligan

इस एक अनानास की कीमत तकरीबन 1600 डॉलर यानी लगभग ₹100000 होती है इन पाईनाप्‍पल को बनने में लगभग 2 साल का समय लगता है यह पाइनाप्पल बिल्कुल पीले रंग के होते हैं और इसे बनाने के लिए स्‍पेशल ग्रीन हाऊस बनाने पडते है इसीलिए ये पाईनाप्‍पल 1 लाख तक बिकते है ।

8. Square Watermelon

जापान में गर्मीयों के दिनो में सहक्रमीयों, दोस्‍तो और रिस्‍तेदारों को उपहार देने का ओकेजन मनाया जाता है व्हेयर वास मिलन चाय पीने के लिए कंटेनर्स का इस्तेमाल करते हैं इसमें तरबूज का उपहार सबसे ज्‍यादा प्रसीद्ध है ।

जापन के कागवा के किसान तरबूजो को चोकोरा आकार देने के लिए कंटेनर का इस्‍तमाल करते है जब यह छोटे होते हैं तभी उन्हें एक चौकोने कंटेनर में रखा जाता है जिससे यह बढ़ते समय अपने आप ही आकर ले ले।

Square Watermelon

इन स्‍पेशल तरबूजो को रसीया ऐक्‍सपोट किया जाता है जिसके लिए इन्‍हे पकने के ठीक पहले ही काटा जाता है इसका इस्‍तमाल ज्‍यादातर डेकोरेशन के लिए किया जाता है क्‍योकि ये आप तरबूजो की तरह लाल और मीठी नहीं होते।

हालाकी इन तरबूजो को खाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन एक तरबूज के लिए आपको तकरीबन ₹45000 रूपये  चुकाने पडेगे जोकि एक इंडीयन तरबूत के मुकाबले कई गुना मंहगे है ।

9. Densuke Watermelon

ये तरबूज बहुत ही बड़े होते हैं यह साधारण तरबूज से कहीं ज्यादा रसीले होते हैं जिसकी वजह से ही कई दिनों तक खराब नहीं होते Denske तरबूज को जापान में उगाया जाता है और यह तरबूज इतने बड़े होते हैं कि कभी कभी इनका वजन 10 किलो तक पहुच जाता है ।

Densuke Watermelon

जान लीजीए ये कोई आम तरबूज नहीं है जो हमारे बाजारों में मिलता है यह जापान की तकलीफ से उगाया हुआ एक अलग तरह का तरबूज है जो बहुत ही स्वादिष्ट और पानी से भरपूर होता है ।

इस तरबूज की कीमत लगभग ₹450000 रूपये है और ये सिर्फ जापान में ही अवेलेबल है अगर आपको यह तरबूज खाना है तो जापन में जाकर ₹450000 खर्चने पड़ेंगे।

10. Yubari Muskmelon

दोस्तों ये आपकी स्क्रीन के ऊपर जो खरबूजे दिखाई दे रहे हैं इन दो खरबूजो की किमत लगभग 2000000 रुपए है इन खरबूजो यहां को यहां Yubari Melon के नाम से जाना जाता है ।

अधिकारियों का इसके बारे में कहना है कि यहां नोर्थ होकाईडो में स्थित सापूरा सेंट्रल होलसेल मार्केट में युबारी खरबूजो की नीलामी हुई थी

जिसे यहां की स्थानीय फ्रुट पैकिंग फर्म ने सबसे महंगी बोली लगाकर खरीदा है ये खरबूजे स्‍वाद बेहद मिठे और रसीले होते है साथ ही इनका सेप प्रफेक्‍ट होता है ।

Yubari Muskmelon

अपनी किमत के कारण जापन में यूबरी खरबूजा इस कदर मशहूर है कि लोग इसे खास मौकों पर अपने परिजनों और दोस्तों को उपहार के रूप में भी भेंट करते हैं यहा तक की खास त्योहारों पर भी लोग एक दूसरे को यूबारी खरबूजा उपहार में देते हैं ।

जापान में ऐसा करना सामाजीक स्थिती ओर प्रतिष्ठा को दर्शाता है इसीलिए लोग इस पर विशेष ध्यान देते हैं यही कारण है कि यहां लोगों में इस खरबूजे को खरीदने की चाह लगी रहती है ।

जापन में सारे फल इसीलिए इतने महंगे होते हैं क्योंकि वहां के लोगों का मानना है कि इन्हें उगाने में किसान को कई सालो कि प्रेक्‍टीस और मेहनत लगती है तब जाकर वो प्रफेक्‍ट फल बनते है इसलिए वहां पर फलो कि किमते बाकी चीजों से ज्यादा होती है।

दोस्तों आज के इस आट्रील में बस इतना ही आपको इनमें से कौन से फ्रूट सबसे ज्यादा इंटरेस्टिंग और मंहगे लगे हमें कंमेट करके जरूर बताईऐ ।

Leave a Comment