Best Farming Business ideas

दोस्तों आज के आट्रीकल में हम दो Best Farming Business ideas मोस्ट प्रॉफिटेबल एग्रीकल्चर बिजनेस आइडिया के बारे में बात करेंगे जिससे आप करोड़ों कमा सकते हैं ।

Best Farming Business ideas

Stevia Farming Business ideas

Stevia को बोलचाल की भाषा में शुगर फ्री भी कहा जाता है और यह चीनी से 3 गुना ज्यादा मीठी होती है और इसमें कैलोरी और ग्लूकोज ना के बराबर होता है इसी वजह से इनकी डिमांड दिनों दिन बढ़ती जा रही है ।

और लोग इसका इस्तेमाल चीनी के अल्टरनेटिव में यूज करने लगे हैं यानी चीनी की जगह लोग स्टीविया या शुगर फ्री यूज करने लगे हैं।

Stevia का मार्केट बहुत ही बड़ा है इंडिया से बाहर तो इसकी डिमांड तो और भी ज्यादा है रिटेल मार्केट में 1 kg Stevia या शुगर फ्री की कीमत 1000 से 1500 रूपये  होती है।

Stevia Farming Business ideas

वही आप इसे किसी दवा कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के जरिए बेचते है तो वो आपसे करीब 500 से 600 रूपये  पर kg खरीद ते है ।

स्टीविया की फार्मिंग बहुत ईजी है इसके रखरखाव में बहुत कम पैसा खर्च होता है इसके एक पौधे की कीमत 3 रूपये  होती है एक बार प्लांटेशन कर देने के बाद यह आपको अगले 5 सालों तक फसल देती है।

स्टीविया की पत्तियां 4 महीनों में काटने योगी हो जाती है मतलब आप हर 4 महीने में अपना प्रॉफिट बुक कर सकते हैं स्टीविया की डिमांड काफी ज्यादा है इसी वजह से आपका माल हाथों-हाथ बिक जाता है ।

Sales Channel

अगर हम सेल्‍स चैनल की बात करें तो आप कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के जरिए स्टीविया की पत्तीयों दवा कंपनी को डाइरेक्‍ट बेच सकते हैं दवा कंपनी आपसे यह माल 500 से 600 kg खरीदती है!

Setup your onwn small plant and sell retail market

वहीं अगर आप एक छोटा सा फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगा लेते हैं जिससे आप स्टीविया से शुगर स्‍ट्रेक करें तो Retail मार्केट में आप इसे 1000 से 1500 पर kg बेच सकते है और बड़ा मुनाफा बना सकते हैं ।

Stevia Farming Business ideas

You can do white label for any pharm company

आप चाहे तो किसी दवा कंपनी के लिए जैसे पतंजलि वाईट लेबल भी कर सकते है लेबल भी कर सकते हैं आप इसे इंडिया से बाहर एक्सपोर्ट भी कर सकते हैं रिटेल मार्केट में आप इसे ऑनलाइन भी सेल कर सकते हैं थ्रू अमेजॉन एंड फ्लिपकार्ट ।

आप अपना खुद का भी एक डिसटीब्यूशन सिस्टम बड़ा के इसे और मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं ओवरऑल यह काफी प्रॉफिटेबल बिजनेस है जिसको  अगर ढंग से किया जाए तो आप करोड़ों रुपया इसके जरिया कमा सकते हैं।

Lemon Grass Farming Business

लेमन ग्रास का डिमांड बहुत ज्यादा है इसका स्‍तेमाल ब्यूटी प्रोडक्ट, साबुन, मेडिसिन, फूड प्रोडक्ट्स, परफ्यूम, एसेंशियल ऑयल में होता है।

लेमन ग्रास की ऑर्गेनिक Tea का भी काफी ज्यादा डिमांड है और यह काफी सेहतमंद होता है ।

रिटेल मार्केट में 500 ml लेमनग्रास ऑयल की कीमत करीब 1500 से लेकर 2000 रूपये  तक होती है वही रिटेल मार्केट में 100 ग्राम लेमनग्रास टी की कीमत करीब 200 से लेकर 300 रूपये तक होती है।

Lemon Grass Farming Business

वहीं अगर आप लेमनग्रास को डायरेक्ट किसी कंपनी को या होलसेल मार्केट में सेल करते हैं तो आपको इसकी कीमत करीब 1 लीटर कि 1000 से 1400 रूपये होती है ।

What is Lemon Grass

एक प्रकार का गास होता है इसकी खुशबू नींबू की तरह होती है और इसमें प्रचूर मात्रा में तेल होता है।

एक लेमनग्रास पौधे की कीमत 0.30 पैसे होती है जिसका प्लांटेशन आफ विंटर को छोड़कर किसी भी मौसम में कर सकते हैं !

Lemon Grass  की लाइफ 4 से 5 साल तक कि होती है और आप हर 5 से 6 महीने में इसकी पत्तियां काटकर और उसे तेल निकाल कर आप बेच सकते हैं और अपना प्रॉफिट बुक कर सकते हैं।

Lemon Grass Oil Extraction Machine

लेमनग्रास से तेल निकालने वाली मशीन की कीमत करीब 2 से 4 लाख के बीच में होती है ज्यादा जानकारी के लिए आप इंडियामार्ट कि वेबसाइट को चेक कर सकते हैं ।

Sales Channel

अगर हम इसके सेल्‍स चैनल कि बात करें तो आप इसे कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के थ्रू बेच सकते हैं आप इसे होलसेल मार्केट में सेल कर सकते हैं ज्यादा मुनाफा के लिए आप इसे रिटेल मार्केट में डाईरेक्‍ट ऐसेन्‍सीयल सेल कर सकते हैं और इसकी टी भी सेल कर सकते हैं।

Lemon Grass Farming Business

 

रिटेल मार्केट में आप डायरेक्ट मेगा स्टोर या सुपर बाजार के थ्रू आप इसे सेल कर सकते हैं लाइक Bigbazzar आदी आप इसे ऑनलाइन भी सेल कर सकते हैं थ्रू अमेजॉन और फिलीपकार्ड किसी कंपनी के लिए वाइटलेबल भी कर सकते हैं।

Loan & Subsidy for Stevia & Lemon Grass

भारत सरकार नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट  (नाबार्ड) के साथ मिलकर इनफॉर्मिंग बिजनेस और इनके प्रोसेसिंग यूनिट के लिए लोन और सब्सिडी प्रोवाइड करती है बेस्ड ऑन योर प्रोजेक्ट रिपोर्ट ।

नेशनल मेडिसिनल प्लांट बोर्ड एंड आयुष मंत्रालय मिलकर 30% तक सब्सिडी प्रोवाइड करती है Up to the RS.- 30 Lac  और उसके साथ-साथ वह आपको फार्मिंग और डेवलपमेंट की ट्रेनिंग भी देती है।

इन दोनों बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए तीन मैप आपके लिए बहुत हेल्पफुल हो सकती है

सीमैप यानी सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड अरोमैटिक प्लांट्स यह एक बहुत ही अच्छी संस्था है जो आपको ट्रेनिंग के साथ-साथ आपको बिजनेस और आपके प्रोजेक्ट सेटअप से पुरी मदद करती है।

इसके साथ साथ वह आपके प्रोडक्‍ट को सेल और की मार्केटिंग में भी अधिक हेल्प करती है यह आपको सीधा खरीददार से कनेक्ट करवाती है यानी कंपनी से कनेक्ट कर आती है जो आपके प्रोडक्ट को परचेस करने में इंटरेस्टेड होते हैं और आपके डिल को क्लोज करने में भी यह आपकी मदद करती है।

दोस्तों आपको हमारी सलाह है इन फॉर्मिंग बिजनेस को स्टार्ट करने से पहले इन बिजनेस की इनकी फार्मिंग की ट्रेनिंग आप जरूर ले लें इनकी ट्रेनिंग आप किसी गवर्मेंट इंस्‍टीटीयुट से ले सकते हैं ।

किसी फूड प्रोसेसिंग कंपनी में काम करके ले सकते हैं किसी फार्मर के साथ काम करके ले सकते हैं पर पूरी जानकारी लेने के बाद ही आप इस फार्मिंग बिजनेस को स्टार्ट करें नहीं तो आपको नुकसान भी हो सकता है।

यह भी पढे :-

तो दोस्‍तो कैसे लगा आज का यह आट्रीकल Best Farming Business ideas हमे कमेट करके जरूर बताऐ और आगे किसी Farming मे किसी प्रकार कि जानकारी चाहते है हमे कमेंट करके जरूर बताऐ ।

Leave a Comment